One of the most approachable Digital media companies that work hand in hand with our needs and keep us in loop for everything.

Prashant Bebaar

  1. Home
  2. Prashant Bebaar

प्रशान्त ‘बेबार’ ने जीवन के अनूठे तजुर्बे और एहसासों को अपनी रचनाओं में उतारा है। नज़्मनिगारी के अलावा कहानी और गीत-लेखन में भी बेबार ने मुक्कमल मुक़ाम दर्ज किए हैं। उनकी कथा और कविताएँ देश-विदेश की विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहती हैं।

बेबार पी.डब्लू.ओ (पोयट्री वर्ल्ड ऑर्गनाईज़ेशन) के ‘अल्फ़ाज़ 2019’ और ‘विंगवर्ड काव्य पुरस्कार 2019’ से नवाज़े जा चुके हैं एवं अनेक साहित्यिक-कला संगोष्ठियों में भागीदारी रखते हैं। अख़बार-पत्रिका के अलावा सोशल-मीडिया के ज़रिए भी ‘बेबार’ अपनी बात वक़्त-दर-वक़्त लोगों तक पहुँचाते रहते हैं। सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में गहरी दिलचस्पी और सक्रियता उनकी रचनाओं में बख़ूबी उजागर है।

Menu